नगरोटा बगवां : राजकीय महाविद्यालय कॉलेज नगरोटा बगवां में करियर काउंसलिंग सेल ने सेमिनार का आयोजन किया। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग सर्विसेज चंडीगढ़ के समन्वयक की ओर से आयोजित सेमिनार में अजय सिंह गुलेरिया व राहुल देव ने सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल करने के टिप्स भी दिए। गणित प्रश्नों को शॉर्टकट तरीके से हल करने तथा सामान्य ज्ञान को लंबे समय तक याद रखने के तरीके बताए। सेमिनार में प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी, डॉ. महेंद्र चौहान, प्रो. हर्षा राणा, डॉ. सुनील रायत, डॉ. अजय कटोच, प्रो. कल्पना ऋषि, प्रो. रंजन बाला, प्रो. अभ्युदिता गौतम, प्रो. आशीष रंजन मौजूद रहे।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दिए टिप्स
- by Ahuja
Tags:courses after 12th streamExam tipshimachalhimachal education news in hindikangra news in hindiNagrota Bagwan